बलरामपुर-: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवगढ़ मंदिर का भ्रमण किया है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वही दिनांक 10 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार/ कावड़ यात्रा के दौरान जनपद में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत थाना पचपेड़वा क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ मेले का भ्रमण किया । वही भ्रमण के दौरान मेले में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश भी दिया। वहीं तैनात ड्यूटी पर जवानों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए और 54 रहने के लिए कहा गया । वही इस निरीक्षण के दौरान थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत कावड़ यात्रियों द्वारा जल भरे जाने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।