थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस ने शांति भंग में 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलरामपुर-: जनपद के थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस ने शांति भंग की आशंका में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । वही दिनांक 10/05/2023 को थाना कोतवाली गैसड़ी बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 02 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है और दोनों अभियुक्त सूर्यलाल पुत्र मंगरे जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष और ग्राम सुगांव थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर के निवासी और गेंदाराम पुत्र पंचम जिनकी उम्र करीब 45 वर्ष जो ग्राम सुगांव थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर के निवासी है।दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।