परिषदीय स्कूल में छात्रा द्वारा* *झाड़ू लगवाने के वीडियो* *सोशल मीडिया पर* *वायरल*

*परिषदीय स्कूल में छात्रा द्वारा* *झाड़ू लगवाने के वीडियो* *सोशल मीडिया पर* *वायरल*

वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय स्टाफ में मची खलबली, अधिकारी साधे चुप्पी

*जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद* *प्रकाश की रिपोर्ट*

*पूरनपुर, पीलीभीत।**
परिषदीय स्कूलों में साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत में तैनात किया गया सफाई कर्मचारी को दी गई है। जिसके लिए सरकार सफाई कर्मचारी को प्रतिमाह मानदेय देती है। लेकिन ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। अपनी मनमानी के चलते सफाई कर्मचारी स्कूल में पहुंचकर सफाई करना उचित नहीं समझते। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही है। पढ़ाई करने की उम्र में स्कूल में झाड़ू लगाती छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही विद्यालय स्टाफ से जब इसकी जानकारी ली गई तो वह इस पर सही जबाब नही दे पॉय रहे हैं।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के संडई गांव में स्थित कम कंपोजिट विद्यालय ने पढ़ने वाली एक छात्रा का स्कूल में झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शिक्षा विभाग की अच्छी खासी फजीहत करा रहा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद सरकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा।सरकार गांव व सरकारी इमारत जैसे विद्यालय बाजार-हाट आदि की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर एक ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर रखी है। जिन पर सरकार लाखों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही है। इसके बावजूद आए दिन सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है।सरकार द्वारा बाल श्रम रोकने के तमाम सरकारी दावों की विद्यालय में तैनात अध्यापकों द्वारा खुलेआम छात्रा से विद्यालय में झाड़ू लगवाई जा रही है। जिसका वीडियो ग्राम प्रधान के भाई ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। व इसको लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई है। लेकिन मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
——————————-

वर्जन बॉक्स

इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अजीता से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में बच्चों से झाड़ू नहीं लगवाई जाती है। विद्यालय में तैनात अध्यापक की प्रधान से रंजिश को लेकर प्रधान द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।

———————————–

वर्जन बॉक्स

खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह से जब इस मामले में जानकारी लेने के लिए उनसे संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया कि वह चुनाव के कार्य से व्यस्त है। फ्री होकर बात करेंगे।

————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *