थाना हर्रैया पुलिस ने दो अभियुक्तों को 34 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार
बलरामपुर-: जनपद के थाना हर्रैया पुलिस टीम ने क्षेत्र से 02 अभियुक्तो के साथ उनके कब्जे से 34 लीटर अबैध कच्ची देशी शराब बरामद किया है।
वही जनपद में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद में मादक पदार्थो के रोकथाम/ अबैध शराब की विक्री / निष्कर्षण तथा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हर्रैया पुलिस ने दोनों को 34 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है
वही दिनाक 10.05.23 को थाना हरैया पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर भिन्न – भिन्न स्थानों से दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 750, 750 मि0ली0 के 45 पाऊच से 2 प्लास्टिक की झोले में 34 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-79/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0 80/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
दोनों अभियुक्त दिनेश पासवान पुत्र रामदीन इमिलिया थाना हरैया जनपद बलरामपुर और
बलवंत पुत्र शांति प्रसाद परसपुर कमदा थाना हरैया जनपद बलरामपुर का निवासी है।