जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वितीय चरण में जनपद पीलीभीत में होने वाले नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
ब्यूरो, पीलीभीत पुलिस लाइन में जिलाधिकारी पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा जनपद पीलीभीत में दिनांक 11.05.2023 को द्वितीय चरण में सम्पन्न होने वाले नगर निकाय निर्वाचन 2023 की ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि चुनाव ड्यूटी के समय पुलिस बल को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए एवं ड्यूटी के प्रति अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा से निभाना चाहिए। सभी पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीलीभीत, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अनिल कुमार यादव, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।