बरेली अपराध / अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार पर थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने तथा निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने के 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

 

दिनांक 28.12.2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली

बरेली के थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. फैजान अंसारी पुत्र मजीर अहमद नि0 ग्राम सिरौली थाना पुलवट्टा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड उम्र 23 वर्ष उत्तराखण्ड राज्य से आकर उत्तर प्रदेश राज्य मे अवैध रुप से आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने तथा निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर ग्राम रम्पुरा थाना शेरगढ़ बरेली से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कम्प्यूटर, फिंगर स्कैन मशीन, आई स्कैन मशीन आदि उपकरण व अन्य कागजात बरामद किये गये है। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 366/2024 अन्तर्गत धारा 319(2), 318(4) BNS में पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 28-12-2024 को अपराध / अपराधियों की सूचनाएं देने हेतु जारी किये गये गोपनीय व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर पर मिली सूचना के आधार व0उ0नि0 आदित्य गौरव श्रीवास्तव मय का0 पंकज कुमार व का0 76 दयालू कुमार क्षेत्र में जाकर जांच की गयी तो वाक्यात सही पाये गये। इस सूचना पर व0उ0नि0 मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे वहाँ पर कुछ व्यक्ति एक अपना कम्पयूटर सैट लगाकर लोगो के आधार कार्ड बना रहे थे, तथा जनता से आधार कार्ड बनाने की निर्धारित धनराशि के बदले अधिक धनराशि वसूल रहे थे। पुलिस टीम के पहुचने पर एक व्यक्ति भाग गया तथा फैजान अंसारी पुत्र मजीर अहमद नि0 ग्राम सिरौली थाना पुलवट्टा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड उम्र 23 वर्ष को अवैध रूप से आधार कार्ड बनाते समय मौके से गिरफ्तार किया गया है।नामित/गिरफ्तार अभियुक्त फैजान अंसारी पुत्र मजीर अहमद नि0 ग्राम सिरौली थाना पुलवट्टा जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड।बरामदगी एक DELL कम्पनी का डेस्कटाप ZEBRONICS कम्पनी का एक की बोर्ड व एक माउस DELL कम्पनी का CPU COGENT कम्पनी की फिंगर मशीन COGENT कम्पनी की आई स्कैनर मशीन LOGI कम्पनी का कैमरा व कुछ बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र व जनरेट आधार कार्ड की छायाप्रति
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, थाना शेरगढ़ जनपद बरेली व0उ0नि0 आदित्य गौरव श्रीवास्तव, थाना शेरगढ़ जनपद बरेली का0 पंकज कुमार, थाना शेरगढ़ जनपद बरेली का0 दयालू कुमार, थाना शेरगढ़ जनपद बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *