आज नगर पंचायत पकड़िया नौगवां के वार्ड नं०–8, अराधना के कोटे के सामने आयोजित नुक्कड़ सभा को राज्यमंत्री मा० श्री संजय सिंह गंगवार जी ने संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्री संदीप संधू के पक्ष में वोट की अपील की और सरकार की नीतियों, एवं विकास कार्यों की चर्चा की । नुक्कड़ सभा में श्री अजय सिंह गंगवार जी ब्लाक प्रमुख ललौरीखेड़ा श्री दिनेश पटेल जी जिला महामंत्री संयोजक मंडल महामंत्री श्री अखिलेश सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष श्री अनिल जी, श्री अंशुमान तिवारी जी, श्री रूपलाल प्रजापति जी एवं अन्य देवतुल्य कार्यगण उपस्थित रहे।
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*