स्कूल चलो एवं सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में हुए कई कार्यक्रम।
महमूदाबाद सीतापुर।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के कस्बा महमूदाबाद के सन्त जोसफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की टीम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है आपको बताते चलें कि सन्त जोसफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के द्वारा क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को भी चिन्हित करके हर संभव सहायता हेतु नये नये आयामों के द्वारा ऐसे बच्चों को उचित सुविधा मोहईया करवाने में पीछे नहीं हट रही है।
आपको जानकारी देते चलें कि स्कूल चलो एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत सन्त जोसफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की टीम के द्वारा क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालय बघाईन एवं प्राथमिक विद्यालय जोधपुर पीतमपुर विकास क्षेत्र महमूदाबाद में पहुंच कर विद्यालय के नन्हे मुन्हें छात्र छात्राओं को शिक्षा है सबका अधिकार स्लोगन के तहत जानकारी दी।इस कार्यक्रम को देखकर प्राथमिक विद्यालय बघाईन के शिक्षक उमेश वर्मा एवं प्राथमिक विद्यालय जोधपुर की शिक्षिका आरती वर्मा सहित विद्यालय के सभी अभिभावकों ने सन्त जोसफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर महमूदाबाद की टीम की काफी सराहना की।तत्पश्चात वि रिंग द वेल हस्ताक्षर अभियान २०२३ के तत्वावधान में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, शिक्षक/ शिक्षिकाओं, अभिभावकों, ग्राम प्रधान/ प्रतिनिधि, आशा बहुओं सहित रसोईयों ने भी उपरोक्त बैनर पर हस्ताक्षर किए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सन्त जोसफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की सिस्टर जूली, श्रीमती पूनम वर्मा, श्रीप्रकाश, आलोक सिंह आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम वर्मा के द्वारा किया गया।