टिकैतनगर!बाराबंकी सफदरगंज रोड पर मुस्काबाद बिरौली मे पहला बड़ा मंगल आज, प्रसाद बितरण का आयोजन लगा भक्तों का तांता, भंडारे का आयोजन जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर मुस्कान नायक और आकाश सिंह के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही सुन्दर कांड के साथ हनुमान मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान चालीसा व हनुमान जी के भजनों से पूरा क्षेत्र गूँजन्मय रहा। मंगलवार को जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को क्षेत्र में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने श्रद्धा भाव से महाबली की पूजा अर्चना कर भोग लगाया। वहीं सफदरगंज रोड स्थित पेट्रोल पंप स्थित कुटी के पास पूजा अर्चना पूरी सब्जी व बूँदी भंडारे का प्रसाद लोगों को वितरण किया वही इस मौके पर मौजूद रहे गुरु मुस्कान नायक वा चेला लाली करन सिंह रजत मिश्रा और प्रधान राजू जाँगरा और काफी लोग उपस्थित रहे बात करे मुस्कान नायक की तो उन्होंने कहा मेरा क्या है ये सब लोग ही मेरी फैमिली है और ये लोग ही मेरे माता पिता है और मैं जब तक हूँ ये कार्य चलते रहेंगे मुस्कान जी की बात करे तो वो काफी सपोर्टिव है और लोगो की मदत भी करती है फिर वो चाहे शादी हो या कोई भी कार्य हो