प्रथम संस्था के द्वारा आज ब्लॉक फतेहपुर के ग्राम संदुपुर में स्कूल रेडिनेश मेला का आयोजन किया l जिसके अंतर्गत बच्चों मे होने वाले विभिन्न विकासशील गतिविधियों का अवलोकन किया गया।जैसे, शारीरिक विकास, मानसिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, एवं गणितीय विकास के बारे मे बच्चों स्थिती क्या है यह जाना गया। यह स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम कक्षा 1 के नामांकित व नामांकित होने वाले बच्चों के लिए था बच्चों के साथ उनकी माताएं भी आई थी और अपने-अपने बच्चों का विभिन्न बिंदुओं से मूल्यांकन करके अपने बच्चों के अंदर छिपे हुए कौशल को देखकर काफी खुश हो रही थी। स्कूल रेडिनेश मेले का शुभारम्भ गांव की ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती मंजू जी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर गांव के स्वयंसेवी ,अभिवावक व बच्चे एव उनकी माताओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना है अभिभावक अपने बच्चों के कौशलों को पहचाने और स्कूल जाने से पूर्व बच्चों की बुनियादी दक्षताओं को मजबूत करें,तथा अभी बच्चे में कौन सी कमी है यह जानकर उसपर ध्यान दें । इस अवसर पर प्रथम संस्था के ब्लॉक कोर्डिनेटर श्री सुरेंद्र यादव, विजय मिश्रा व रजनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।