जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
59 लोकसभा गोंडा के रेहरा बाजार में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा..
“रामद्रोही वो हैं, जो रामभक्तों पर गोलियां चलवाएं हैं।
जो मंदिर बनवाए हैं, वह तो राम भक्त हैं।
यह चुनाव रामद्रोही और रामभक्त के बीच का चुनाव है।
इसमें सबसे पहला नाम आता है समाजवादी पार्टी का… जो राम भक्तों पर गोली चलाने वाली खूनी पार्टी है
आतंकवादियों,अपराधियों,और माफियाओं के मुकदमें वापस लेने वाली पार्टी है यह समाजवादी पार्टी
किसी पूर्व मुख्य मंत्री या समाजसेवी के निधन पर संवेदना के एक भी शब्द नहीं बोलते हैं, और माफिया के मरने पर उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज चुनावी जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमले किए