जनपद बलरामपुर में होने वाले लोकसभा निर्वाचन-2024 के 5वें चरण का मतदान के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे magistrate एवं पुलिस बल को जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा किया गया ब्रीफ

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
आज दिनांक 18-05-2024 को जिलाधिकारी बलरामपुर श्री अरविन्द सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में 5वें के चरण मतदान दिनांक 20-05-2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 चुनाव ड्यूटी के दृष्टिगत magistrates एवं पुलिस बल को ब्रीफ कर दायित्वबोध कराते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने व निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
महोदय, द्वारा मतदान ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए आश्वत कराया गया कि सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण अपने कर्तव्यों का अच्छे तरीके से निर्वहन करेंगे यदि किसी पोलिंग बूथ पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण से वार्ता कर तत्काल अवगत करायें व उच्चाधिकारीगण का मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव करने का निर्देश दिया गया ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री योगेश कुमार अपर जिलाधिकारी बलरामपुर, समस्त उपजिलाधिकारी ,समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *