भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियन्ता से मिल विरोध जताएगा , जीलानी

 

दिनांक 18,05,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने इन दिनों शहर वासियों का बेहाल कर दिया है कभी सुधार के नाम पर तो कभी जर्जर संसाधनों में आई खराबी के नाम पर घंटो बिजली गुल हो रही है तारों का टूटना और आग लगना भी आम बात है जिसके पीछे विद्युत विभाग कर्मचारी ओवरलोड और मरम्मत का बहाना बता कर खुद को अपनी जिम्मेदारी से बचते नज़र आ रहे है
इसको लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आपात बैठक जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें यह तय किया गया कि जल्द ही व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि अधिशासी अभियंता वा अधीक्षण अभियंता से मिलकर आघोषित विद्युत कटौती को लेकर विरोध प्रकट करेगा ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि इस तरह आघोषित विद्युत कटौती करने से शहर का सारा व्यापार भी चौपट है और जनता भी इस भीषण गर्मी में बेहाल है, बिजली कब गुल हो जाए इसका कोई पता नहीं अधिकांश इलाकों में तारों के मकड़ जाल हैं जर्जर और झूलते तारों में मामूली सी बारिश या तेज हवा चलते ही फाल्ट हो जाते हैं इन दिनों गर्मी बेतहाशा है
ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या के चलते इनवर्टर चार्ज नहीं हो पाते हैं उसके बाद बिजली जाने के बाद समस्या और गहरा जाती है
शहर में जर्जर तारों को हटाकर बंच केबल बिछाने की बात कही गई थी लेकिन अभी भी बहुत सारे इलाके इससे वंचित है और इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस समस्या को लेकर ज़िला अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली व्यापार बंधु की बैठक में भी ये मामला उठाया जाएगा बैठक में ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रु, ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर सिंह,ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,विक्रांत मिश्र, विक्रम सिंह,संजय पांडे सुनील वर्मा, ऋषि कन्नौजिया , अनिल अरोड़ा ,अतुल जैसवाल , प्रवीण मोहन अग्रवाल, राम स्वरूप मौर्य ,नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक , शलभ सिंह ,एडवोकेट आर के शर्मा, ममनून , मुस्तकीम ,साजिद अंसारी , मोबीन,युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा , युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी , राशिद अंसारी, सैफ अंसारी ,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *