दिनांक 28, 02,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुनील चंद्रभान बरेली द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी,बरेली के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आंवला,बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, बिशारतगंज द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना बिशारतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 28/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में नामित/वांछित अभियुक्तों 1.कु0सोनिया पुत्री असीदुल्ला खाँ निवासी ग्राम मझगवाँ थाना बिशारतगंज जनपद बरेली तथा 2.हुस्न बानो पत्नी स्वाले निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना बिनावर बदायूँ को मझगवाँ ब्लाँक के सामने से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्याया0 भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण कु0सोनिया पुत्री असीदुल्ला खाँ निवासी ग्राम मझगवाँ थाना बिशारतगंज जनपद बरेली मु0अ0सं0 79/23 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट थाना विशारतगंज, बरेली मु0अ0स0 28/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना विशारतगंज ,बरेली हुस्न बानो पत्नी स्वाले निवासी नई बस्ती कस्वा व थाना बिनावर बदायूँ मु0अ0सं0 79/23 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट थाना विशारतगंज, बरेली मु0अ0स0 28/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना विशारतगंज ,बरेली पुलिस टीम का विवरण प्र0नि0 दीपचन्द थाना विशारतगंज, बरेली उ0नि0 यशपाल सिह थाना विशारतगंज, बरेली उ0नि0 विपिन शुक्ला सिंह थाना विशारतगंज, बरेली का0 2625 धर्मराज सिह थाना विशारतगंज, बरेली मं0का0 975 पूनम थाना विशारतगंज, बरेली म0का0 रीना थाना विशारतगंज,बरेली