टिकैतनगर बाराबंकी आज वीएलसी धधवारा टिकैत नगर में सी पी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट ज्ञान डेरी के सीनियर सुपरवाइजर विकास यादव जी के द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया

टिकैतनगर बाराबंकी आज वीएलसी धधवारा टिकैत नगर में सी पी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट ज्ञान डेरी के सीनियर सुपरवाइजर विकास यादव जी के द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पशुपालन करने वाले किसानों ने निरंतर दूध के रेट में हो रही गिरावट को देखते हुए चर्चा की और कहा कि जब हमारा दूध इतना सस्ता बिक रहा है तो आप लोगों को पशु आहार का रेट भी कम करना चाहिए जिसका जवाब देते हुए सुपरवाइजर जी ने बताया की मार्केट डाउन होने के कारण दूध के रेट गिरे हैं जो बहुत जल्द ही आगे सुधार होने की संभावना दिखाई पड़ रही है वहीं बैठक में दुधारू पशुओं के नश्लो के बारे में सुधार के लिए ज्ञान धारा के नए प्रोडक्ट कॉप स्टाटर के बारे में किसानों को विस्तार से बताया व समय-समय कीड़े की दवा देने की बात कही जिसमें सचिव सुनील कुमार मौर्य अमर सिंह शिवांश कमलेश अंकित मुन्ना राकेश अजय चौधरी नरेंद्र विशाल मनोज सुशील अनिल कृष्णा रामदेव रौनक बबलू रानी देवी मुस्कान सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *