बाराबंकी । आज दिनांक 18.01.2024 को विकास खण्ड हरख के ग्राम पंचायत गढ़ीराखमऊ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

बाराबंकी । आज दिनांक 18.01.2024 को विकास खण्ड हरख के ग्राम पंचायत गढ़ीराखमऊ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, उज्जवला कनेक्शन, शौचालय, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया । कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सांसद श्री रावत ने पंचप्रण की शपथ दिलायी। समस्त योजनाओं के स्टाल पर बैठे कर्मचारियों/अधिकारियों को योजनाओं से वंचित पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन कर संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उदबोधन को सुना गया ।
इस अवसर पर विनय प्रकाश वर्मा, वेद प्रकाश शुक्ला,जानकी प्रसाद तिवारी, राम विलास वर्मा,संगत राम रावत, दशरथ चौहान, सुरेंद्र चौहान, रितेश वर्मा, चन्द्रशेखर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *