आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को डीआरडीए सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया , उक्त गोष्ठी में जिले के कई किसान संगठनों में हिस्सा लिया प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राम चन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष विधि चंद्र यादव, मदर अध्यक्ष बाराबंकी सुमन यादव, देवा ब्लॉक अध्यक्ष गुड़िया रावत शाहिद सैकड़ो पदाधिकारी तथा किसान उपस्थित रहे गोष्ठी में बैंकों द्वारा किसानों के पशुधन खरीद पर अनियमिता, सहकारी समितियां पर डी,ए,पी, की यूरिया की अनुपलब्धता, कालाबाजारी, आलू भंडारण में किसानों का शोषण, ग्राम प्रधानों तथा ग्राम सचिवों द्वारा निरबल वर्ग आवास मैं अनीयमताएं, ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मचारियों के द्वारा उचित सफाई में लापरवाही कोटेदारों द्वारा घाटतौली सात बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय से इसके निराकरण की अपेक्षा की गई, जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान, ठाकुर रामचंद्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी।