स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एमएलसी अंगद सिंह के द्वारा पर्यावरण पार्क एवं पारिजात वृक्ष परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

टिकैतनगर बाराबंकी
स्वच्छता अभियान चलाया गया और पर्यावरण पार्क एवं पारिजात वृक्ष परिसर में चलाया स्वच्छता अभियानपौराणिक पर्यटन स्थल पारिजात वृक्ष परिसर, में स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डलायुक्त सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं छाडू़ लगाकर परिसर की साफ-सफाई की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा पर्यावरण पार्क को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ‘‘एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया। इस प्रकार पारिजात वृक्ष परिसर व पर्यावरण पार्क का साफ-सफाई अभियान सम्पन्न हुआ। इस अवसर एमएलसी प्रतिनिधि-अमरेन्द्र सिंह(बब्लू),आलोक यादव,यश प्रताप सिंह(आकाश),दाताराम यादव,अखिलेश,दरियाबाद एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दिक्षित, रविन्द्र अवस्थी(प्रधान),दयसंकर शुक्ला(प्रधान रामसहाय),मेडिलाल मौर्या, पप्पू वर्मा (प्रधान बरौलिया)पूर्व जिलापंचायत हाजी मुस्ताक अरविंद अवस्थी अभिषेक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *