मजदूर का शव रखकर दियोरिया बीसलपुर हाइवे बड़ागांव चौराहे पर लगाया जाम

 

सूचना पर पहुंचे बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा।

मुआवजा दिलाए जाने का दिया आश्वासन परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के दिए निर्देश।

विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त ।

ब्यूरो, पीलीभीत।
खेत में लगे करंट प्रवाहित बाले तार से मजदूर की मौत होने को लेकर तथा पुलिस द्वारा परिजनों की तहरीर बदलवाने को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव बापस आने पर बड़ागांव चौराहे पर शव रखकर दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर जाम लगा दिया हाइवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तथा मामले की सूचना सीओ बीसलपुर सतीश शुक्ला को दी हाइवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही सीओ बीसलपुर सतीश शुक्ला मौके पर पहुंचे इधर ग्रामीणों ने हाइवे पर अपनी मांगों को लेकर जाम लगाने की सूचना बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा को दी सूचना मिलते ही बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे तब तक बिलसंडा पुलिस भी धरना स्थल पर पहुंच गई थी विधायक विवेक वर्मा ने ग्रामीणों से वार्ता कर मुआवजा दिलाने को लेकर नायब तहसीलदार को निर्देश दिए तथा दियोरिया पुलिस को परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए विधायक द्वारा परिजनों की मांग पूरी किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।वहीं दियोरिया कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्नी जमुना देवी की तहरीर के आधार पर बटाईदार सरदार गुरुमुख सिंह पुत्र सुक्खा सिंह निवासी ग्राम मकरंदपुर रोशन सिंह तथा खेत मालिक पंकज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, पुत्र नामालूम फर्म दुर्गा बस्त्र भंडार बीसलपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।मृतक की पत्नी जमुना देवी निवासी खामघाट ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके पति अमरपाल मजदूरी करने गुरुमुख सिंह पुत्र सुक्खा सिंह के खेत पर गया जोकि दुर्गा बस्त्र भंडार बालों का खेत ठेके पर कर रहे थे इन्होंने अपने खेत में करंट बाला तार लगा रखा था मृतक अमरपाल ने खेत पर काम करते समय गुरुमुख सिंह से करंट बंद करने को कहा लेकिन गुरुमुख सिंह ने करंट बंद नहीं किया जिसकी चपेट में आकर अमर पाल की मृत्यु हो गई उसी समय गांव खामघाट के भगवान दास पुत्र ठाकुर दास व महीपाल पुत्र रुपराम ने जाकर देखा तो अमरपाल तड़प रहा था तहरीर में यह यह घटना 10 अक्टूबर को शाम 6 बजे की बताई गई है जमुना देवी ने तहरीर में नामजद चारों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि मृतक की पत्नी जमुना देवी की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *