ब्यूरो,पीलीभीत।
खेत की जुताई कर रहे युवक से रास्ता मांगने पर हुए विवाद में चार लोगों ने युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की । बीच-बचाव करने आए उसके परिवार वालों के साथ भी मारपीट की पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरंदपुर रोशन सिंह निवासी जसबीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बह आज सुबह 6:30 बजे अपने खेत की जुताई कर रहा था तभी गांव निवासी गुरुमुख सिंह, परगट सिंह पुत्र सुक्खा सिंह, राजेन्द्र सिंह , निर्मल सिंह पुत्र सुवेग सिंह खेत पर आए और निकास का रास्ता मांगने लगे जिस पर जसबीर सिंह ने कहा कि आप लोगों का रास्ता दूसरी तरफ से है। उसके बाद सभी लोग गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर मारपीट करने लगे शोर शराबा सुनकर पिताजी महेंद्र सिंह बचाने आए तो उनके साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आस-पास के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया जिससे सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए पीड़ित जसबीर सिंह ने अपने पिता महेंद्र सिंह को साथ लेकर दियोरिया पुलिस को घटना की तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुमुख सिंह,परगट सिंह पुत्र सुक्खा सिंह , राजेन्द्र सिंह निर्मल सिंह पुत्र सुवेग सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।