ब्यूरो, पीलीभीत।
महादिया के रेलवे क्रासिंग पर गांव के नाम के स्थान पर जिले के एक ब्लाक का नाम लिख देने से राहगीर काफी भ्रमित हो रहे है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है शाहगढ़-मैलानी रेलवे मार्ग पर गांव महादिया के रेलवे क्रासिंग संख्या-182 सी (ई-2) के उत्तर दिशा में गांव अमरैयाकलां एवं दक्षिण दिशा में गांव महादिया हैं। मगर रेलवे विभाग ने महादिया के रेलवे क्रासिंग संख्या-182 सी (ई-2) पर बने गार्ड भवन पर गांव अमरैयाकलां के स्थान पर जिले के एक ब्लाक का नाम अमरिया उत्तर दिशा की ओर जाने बाला संकेतांक लिख दिया और दक्षिण दिशा की ओर जाने बाले संकेतांक महादिया के स्थान पर मेहदिया लिख दिया। जिससे इस मार्ग से गुजरने बाले राहगीर एवं क्षेत्रवासी काफी भ्रमित हो रहे है। कुछ जागरूक क्षेत्रवासियों ने क्रासिंग पर तैनात गार्ड से गांव के नाम गलत लिखे होने की जानकारी दी। तो गार्ड ने जबाब दिया कि लोग भ्रमित हो रहे है उससे हमारा इससे कोई वास्ता नहीं है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।