आज दिनांक 9/9/2023 को ठिरिया निजावत खां में नूरी लंगर कमेटी* की जानिब से आने वाले 105साला उर्स ए आला हज़रत मौके पर 105 पेड़ लगाए गए। और साथ ही मौलाना मकसूद रजा खान साहब ने कहा कि
पर्यावरण का महत्व!!
पैगम्बर मुहम्मद ﷺ ने फरमाया:-
“कोई भी मुसलमान एक दरख़्त का पौधा लगाएं या खेत में बीज बोए, फिर इस में से परिंदे या इंसान या जानवर जो भी खाता है वो उसकी तरफ से सदका है।”
📓(सहीह बुखारी : 2320)
और दूसरी तरफ दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया की सारा शहर होगा मेजबान और जायरीन मेहमान उर्स की तैयारी अंतिम पड़ाव पर ।
इस मौके पर गौहर खान असगर खान तुफैल खां मोहम्मदखान मौलाना मकसूद
मुनव्वर खान मंसूर खान आदि लोग मौजूद रहे।