स्कूल में क्षतिग्रस्त शौचलय और बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य न होने से समस्या

 

जिम्मेदारों की लापरवाही से स्कूली बच्चो को करना पड़ रहा असुविधाओं का सामना

ब्यूरो,पीलीभीत।
ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि एवं सचिव की उदासीनता के चलते गांव सुआबोझ के जूनियर स्कूल में बाउंड्रीबाल एवं क्षतिग्रस्त शौचालय का निर्माण कार्य शुरू न होने से स्कूली बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ब्लाक पूरनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ में करीब डेढ़ माह पहले क्षतिग्रस्त बाउंड्रीबाल को तुड़वाकर नए सिरे से बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू होना था और विद्यालय का कई महीनों से क्षतिग्रस्त शौचालय का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत स्तर से शुरू होना था। मगर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं सचिव की उदासीनता के चलते अभी तक शौचालय का निर्माण एवं बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिससे विद्यालय में खुले आम जानवर घूमते रहते है जिससे पढ़ने बाले बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस विद्यालय में लोकसभा चुनाव का मतदेय स्थल भी लगता है। जिससे मतदेय स्थल बाले विद्यालय में समय से सभी व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। मगर ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। इधर पढ़ने बाले छात्रों के अभिभावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर विद्यालय में शौचालय एवं बाउंड्रीबाल निर्माण अतिशीघ्र शुरु कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *