राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
मुख्य अतिथि सांसद पीलीभीत जितिन प्रसाद रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का आयोजन क्लब की अध्यक्षा रो. मनीषा अग्रवाल व सेक्रेटरी रो. रोजी दीक्षित के दिशा निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मा. जितिन प्रसाद, जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. आस्था अग्रवाल जी रो. मनीषा अग्रवाल जी व रो. रोजी दीक्षित व रो. मोनिका बंसल, रो. मनीषा अग्रवाल व रोजी दीक्षित जी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर ,बैच लगाकर व माल्यार्पण करके स्वागत अभिनंदन किया।अध्यक्षा रो. मनीषा अग्रवाल ने उपस्थित मुख्य अतिथि ,अन्य विशिष्ट अतिथिगण क्लब के सम्मानित सदस्यों व अन्य गणमान्य नागरिकों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात क्लब की सेक्रेटरी रो. रोजी दीक्षित ने क्लब के इतिहास की जानकारी प्रदान की व बताया कि कैसे उन्होंने इस गांधी स्टेडियम के मुख्य द्वार को एक नया रूप देकर पीलीभीत के खेल में प्रमुख स्थान को एक अलग पहचान दी, अब कहीं से कोई भी व्यक्ति, खिलाड़ी, कोच, पीलीभीत स्टेडियम में प्रवेश करते ही एक गौरव महसूस करेगा कि वह एक व्यक्तित्व निखारने वाली जगह में प्रवेश कर रहा है। रोजी दीक्षित ने सांसद जितिन प्रसाद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उनके बहुमूल्य समय को इस समारोह हेतु प्रदान करने के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया। कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद , नगर पालिका परिषद पीलीभीत अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह , एस.पी.श अभिषेक यादव जी सी.एम.ओ.डॉ आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर व जल क्रीड़ा अधिकारी,रो. सीडीएस, रो. देवेश बंसल जयवीर सिंह जी ,अध्यक्ष रो. मनीषा अग्रवाल जी, सेक्रेटरी रो. रोजी दीक्षित जी रो. एस. पी. एस. संधू ,रो. सनी दीक्षित, रो. श्रवण अग्रवाल, रो. मोनिका बंसल आदि को गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर भव्य रूप से उद्घाटन किया व इसे पूर्ण रूप से पीलीभीत की जनता, खेल प्रतिभागियों को समर्पित करते हुए रो. मनीषा अग्रवाल, रो. रोज़ी दीक्षित जी के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का सार्थक प्रयास न केवल समाज को एक सकारात्मक बदलाव लाना है बल्कि जो समाज के निचले तबके लोग होते हैं उन्हें भी इस तरह के स्थान पर आना आत्मविश्वास प्रदान करता है।उन्होंने रो. मनीषा अग्रवाल व रो. रोजी दीक्षित के भी सहयोग को मुक्त कंठ से प्रशंसा की व भविष्य में भी पीलीभीत शहर के विकास में इसी प्रकार से अपने योगदान देते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सेक्रेटरी रोज़ी दीक्षित ने सभी अतिथियों, क्लब के सदस्यों शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों कार्यक्रम में रो. सोमना व भावना का धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम का सफल संचालन रो. रोज़ी दीक्षित जी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रो. रोजी दीक्षित जी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद जी, बीसलपुर विधायक बाबूराम पासवान , भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार , सीडीएस पीलीभीत सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर जी, नगर पालिका परिषद पीलीभीत अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, रेखा परिहार, देव स्वरूप पटेल, उमेश दीक्षित जी, रो. देवेश बंसल, रो. अश्विनी अग्रवाल, रो. एस पी एस संधू, रोटरी अध्यक्ष अनिल सक्सेना , रो. श्रवण अग्रवाल , रो. सनी दीक्षित ,रो. मोनिका बंसल, रो. सुमन गुप्ता, रो. पूनम चंद्रा, रो. अदिति जायसवाल, रो. आशा सिंह, रो. रूपाली अग्रवाल, रो. संगीता अग्रवाल, रो. नेहा भसीन, रो. नेहा गोयल, रो.नीलम अग्रवाल, रो. आँचल, अंजलि अग्रवाल, जितेंद्र छाबड़ा ,अशोक वाजपेई, अक्षय मिश्रा, रो. छवि सहोता, रो. सोनिया ग्रेवाल, रो. कोमल अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, रो परमिंदर गुलाटी, रो. पूजा अग्रवाल, रो. सीमा गुप्ता,रो. प्रीति अग्रवाल व रो. प्रिया जगोता आदि उपस्थित रहे। रोटरी क्लब ऑफ पीलीभीत मातृशक्ति के सभी सदस्यों का संपूर्ण सहयोग रहा।