हसनपुर टांडा के बच्चों ने लखनऊ विश्वविद्यालय में बढ़ाया ज्ञान का दायरा

 

बाराबंकी के फतेहपुर विकास खंड के राजकीय हाईस्कूल हसनपुर टांडा बाराबंकी के विद्यार्थियों को अध्ययन यात्रा के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया। बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण यात्रा में छात्र छात्राओं की बसों की प्रधानाचार्य गुरुदयाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बच्चों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे कला संकाय, मानव विज्ञान (Anthropology), भू-विज्ञान विभाग, टैगोर लाइब्रेरी, विज्ञान विभाग, संख्यिकी, समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग का अवलोकन किया। साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न म्यूजियम भी दिखाए गए। शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों के माहौल और विविध विषयों की वास्तविक जानकारी से अवगत कराना था। यात्रा के दौरान बच्चों में सीखने और जानने की उत्सुकता बढ़ी रही।
कक्षा 10 की छात्रा इकरा ने बताया कि “हमने पहली बार इतने बड़े विश्वविद्यालय को देखा, यहां के विभागों और प्रयोगशालाओं ने हमें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।” वहीं दूसरे छात्र ने बताया, “टैगोर लाइब्रेरी और भू-विज्ञान विभाग में जो मॉडल और नमूने देखे, वे बहुत रोचक लगे। अब हमें समझ आया कि विज्ञान को किताबों से बाहर भी कैसे सीखा जा सकता है।” छात्रा राशि ने कहा कि, “समाज कार्य विभाग में चल रहे प्रोजेक्ट देखकर मुझे समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।” विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरुदयाल के निर्देशन तथा नोडल शिक्षिका नीतू सिंह व डॉ. स्मिता सिंह के नेतृत्व में यह भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भ्रमण के दौरान डॉ. आरती और ज्योति पटेल ने छात्रों की देखरेख और मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *