जान मोहम्मद व्यौरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जनपद के घुघुलपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 825.29 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन किया, छात्रों से संवाद किया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी, टैबलेट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए तथा उनका सम्मान भी किया गया।मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बलरामपुर अटल बिहारी वाजपेयी और नानाजी देशमुख की कर्मभूमि है। डबल इंजन सरकार ने इस जनपद को उपेक्षा से निकालकर विकास की राह पर अग्रसर किया है। उन्होंने घोषणा की कि बलरामपुर में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाएगा और देवीपाटन मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित हो।