तहसील अमरिया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों, क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी और अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अनिकेत गंगवार के नेतृत्व में जीवनदीप हॉस्पिटल और जीवन ज्योति नर्सिंग होम को सील किया गया। इस कार्रवाई ने तहसील क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। क्षेत्र में पहले भी कई अवैध अस्पतालों, क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैबों के संदिग्ध मामलों की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जा चुकी हैं। मेडिकल अधिकारीयों ने बताया कि अमरिया कस्बे में कई स्वास्थ्य संस्थान अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे, जो मरीजों की जान के लिए गंभीर खतरा बन गए था डॉ. अनिकेत गंगवार ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे गैरकानूनी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विभाग की इस कठोर कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में राहत की भावना है और भ्रांतिपूर्ण व अवैध स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ स्पष्ट संदेश मिला है कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक या पैथोलॉजी लैब की सेवाएं लेने से पहले उसकी पंजीकरण स्थिति, मानक, शैक्षणिक योग्यताओं और संबंधित एक्ट जैसे पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अनुसार अधिकृत होने की पुष्टि जरूर करें। सक्रिय निगरानी और जागरूकता के साथ ही जन स्वास्थ्य की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।