आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम व्योरो
जन चर्चा पंचायत कार्यक्रम में जनपद पीलीभीत 127 सदर विधानसभा पीलीभीत क्षेत्र के ग्राम सेमरखेड़ा व अन्य कई गांवों के लोग शामिल हुए .इस दौरान सपा के प्रांतीय नेता यूसुफ कादरी ने अपने संबोधन में कहां,के मेरे समाज के लोग मेहनत कर अपने परिवार का पेट भरने का कार्य करते हैं और वह रात-दिन आवारा पशुओं से खेतों मे लगी फसलों की रखवाली करता हैं. और संबोधन के दौरान यूसुफ कादरी ने यह भी कहा कि ये पी0डी0ए0 एक प्लेटफार्म पर लाने का काम समाजवादी पार्टी कर रही हैं ,हम सब लोगों का दायित्व हैं की पी0डी0ए0 समाज के जो भी हमारे महापुरुष हैं, उनके बताएं रास्ते पर चलकर हम अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें।
सपा के श्यामा चरण गंगवार सदस्य राज्य कार्यकारणी ने अपने संबोधन में कहां कि प्रदेश में केवल समाजवादी पार्टी ही अल्पसंख्यक,दलित और पिछड़े समाज को अधिकार एवं सम्मान देती चली आ रही हैं। पीडीए समाज को बराबरी का हक दिलाना, सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाना सामाजिक,आर्थिक और शिक्षित रूप पी०डी०ए व्यवस्थित कृषि और पशुओं का पालन कर अपनी जिंदगी को अच्छा बनाना हमारी पार्टी की यही विचारधारा एवं उद्देश्य हैं। काशीराम सरोज जिला उपाध्यक्ष ने कहा पी०डी०ए तीन शब्दों का संयोग नहीं है बल्कि यह सामाजिक न्याय की वह धारा है जो लोगो को सम्मान और अधिकार दिलाने का प्रतीक है। इस कार्यक्रम के मौके पर यूसुफ कादरी, श्यामा चरण गंगवार, काशीराम सरोज , रियाज खा, विवेक यादव , देवनन्द प्रजापति, फैज अहमद, धनपति वर्मा, सईद अहमद, अतीक अहमद , हाफिज नफीस, , रिजवान मंसूरी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।