आदर्श उजाला से पीलीभीत क्राइम ब्यूरो चीफ
निजीकरण निम्न एवं मध्यम वर्ग के खिलाफ अमीरों का षड्यंत्र है- बंधु
पीलीभीत के सनातन धर्म बांके बिहारी इंटर कॉलेज में रविवार को ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) के जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्त के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान बंधु ने कहा कि अब मन की बात नहीं मुद्दे की बात होनी चाहिए क्योंकि मुद्दे की बात से ही मुद्दे हल होंगे। साथ ही उन्होंने एनपीएस के विकल्प के रूप में लाई गई यूपीएस का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यूपीएस में कर्मचारियों के समानता के अधिकार को ठुकराया गया है। उन्होंने मांग किया कि एनपीएस से यूपीएस में जाने का विकल्प मिलना चाहिए। बंधु ने यूपीएस की कमी को गिनाते हुए बताया कि इसमें 25 वर्ष की सेवा में 50% पेंशन की गारंटी की बात कही गई है यदि कोई कर्मचारी 35 वर्ष तक की सेवा करता है तो भी उसे 25 वर्ष के बाद भी अपने वेतन का 10% अंश कटवाना होगा और इसके बदले उसे शून्य लाभ होगा। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद तुरंत पेंशन न देकर 60 वर्ष की सेवा के बाद पेंशन देने को उन्होंने गंभीर विसंगति बताया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता को बार-बार पेंशन देना तथा अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को एक भी पेंशन न देने की नीति को सरकार का दोहरा चरित्र बताया। निजीकरण का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि यह निम्न एवं मध्यम वर्ग के खिलाफ अमीरों का षड्यंत्र है। सरकार कल्याणकारी राज्य को व्यापारी राज्य बना रही है। बंधु ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल होगी। अटेवा के इस सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी, बरेली मंडल के अध्यक्ष जगदीश गंगवार की मंडलीय टीम, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, लखीमपुर व बदायूं के जिला अध्यक्ष पूरी टीम के साथ, सफाई कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश पंचायती राज संघ, पीलीभीत इकाई के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गंगवार, दुर्गेश कुमार, आशीष कुमार, रश्मि यादव, रीना मिश्रा, अनुज मिश्रा, अनुराग गंगवार, ओमप्रकाश पटेल, बालकृष्ण मिश्रा, लक्ष्मीकांत शर्मा, चंद्रपाल गंगवार ,योगेश गंगवार तथा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सब्बरवाल आदि मौजूद रहे।