जान मोहम्मद बियरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के लाल बहादुर शास्त्री लघु माध्यमिक विघालय सरायखास के माबूदी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी बलरामपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया शिक्षक सम्मान समारोह इसमें कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें माबूदी एजुकेशनल सोसायटी के प्रबंधन कौसर माबूदी और मुख्य अतिथि के रूप में श्रेया वर्मा वह विवेक श्रीवास्तव एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली शामिल हुए समिति के सलाहकार सुखराज वर्मा से पता चला कि शिक्षक ही समाज की रीढ़ है और एक अच्छा शिक्षक ही एक अच्छे समाज की स्थापना करता है इसलिए हमारी सोसाइटी गोंडा और बलरामपुर दोनों जिले में शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने का काम कर रही है सम्मान पाने वाले शिक्षकों में…
राकेश सिंह,राम मोहन वर्मा, राम किशोर वर्मा, शफीक मास्टर, कोमल सिंह, विजय कुमार मौर्या, गंगा राम वर्मा, सुनील यादव,रामेश सिंह,विनोद कुमार, कन्हैया लाल यादव,रविन्द्र पाण्डे, राजेश कुमार वर्मा,राजेंद्र कुमार, अबजल मास्टर, अजीत श्रीवास्तव, अब्दुल रज्जाक, वीनोद कुमार, मो. सिददीक,के के गुप्ता आदि लोगों के साथ समाजसेवी व पत्रकार राम चन्द्र पाल को भी संस्था मे निशुल्क गाडी दान देने के लिए सम्मानित किया गया ये गाडी सभी लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी 24×7 जल्दी ही संस्था के तरफ से हेल्पलाइन नं जारी किया जायेगा जिसपर काल करके जनता फायदा ले सकती है।