आजजनपद बलरामपुर*
दिनांक- 28.04.2024
परिवार परामर्श केंद्र में 02 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 02 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ, अरुण कुमार यादव, देवतादीन दुबे, महिला थाना प्रभारी श्रीमती विनीता चतुर्वेदी, महिला कां0 हेमा व गुलअप्सा बानो का सराहनीय योगदान रहा।
विवरण पत्रावली
1. शहर बानो बनाम सद्दाम हुसैन थाना कोतवाली नगर बलरामपुर।
2. बिन्नू देवी बनाम धर्मेन्द्र थाना ललिया बलरामपुर
*सोशल मीडिया सेल*
बलरामपुर👇