निपुण भारत मिशन के तहत अभिभावकों को जागरूक करने हेतु आयोजित हुआ निपुण मेला
ब्यूरो, पीलीभीत।
कम्पोजिट विद्यालय खासपुर में निपुण भारत मिशन के तहत अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करके मिशन में जोड़ने के लिये निपुण मेले का आयोजन किया गया व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए छात्रों का सम्मान समारोह किया गया।
विकास क्षेत्र पूरनपुर के कम्पोजिट विद्यालय खासपुर में निपुण भारत मिशन के तहत अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करके मिशन में जोड़ने के लिये निपुण मेले का आयोजन एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए छात्रों का सम्मान समारोह किया गया। निपुण मेले में एआरपी मो0 ताहिर खां एवं कपिल गुप्ता की देखरेख में अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों की उनकी निर्धारित दक्षता की जांच की गई। विद्यालय में निपुण बच्चों ने भाषा व गणित में निपुण लक्ष्य ऐप एवं अन्य सामग्री द्वारा अपनी पढ़ने की गति व प्रश्नों के उत्तर देने की प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया तथा विद्यालय की रोचक व आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्री, बाल पुस्तकालय आदि का स्टाल लगाकर अच्छा प्रदर्शन किया। मेले में ग्राम पंचायत सदस्य एवं अभिभावकों ने अपने बच्चों को निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रदर्शन करते हुए गौरांवित महसूस किया। निपुण मेले में निपुणता लक्ष्य हासिल करने बाले बच्चों का असेसमेंट किया गया। जिसमें अधिकांश बच्चे सफल हुए। समारोह में छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए छात्रों एवं उनके अभिभावकों एआरपी मो. ताहिर खां, कपिल गुप्ता एवं प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण ने ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा सभी छात्रों को इसी तरह मेहनत कर सफलता हासिल करने को कहा गया। निपुण मेले में एआरपी मो0 ताहिर खां, कपिल गुप्ता, श्रीकृष्ण, नरेंद्र सिंह, पूनम रावत, जीशान, विजेंद्र सिंह, प्रधान सुंदरलाल, एसएमसी अध्यक्ष श्रीकृष्ण सहित दर्जनों अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद रहे।