पब्लिक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्राओं का प्रतिभाग सम्मान समारोह हुआ आयोजित
ब्यूरो पीलीभीत।
नगर के पब्लिक इंटर कालेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कालेज के मेधावी छात्राएं अंशिका कुशवाहा, शुभि, लकी को प्रमाण पत्र व शील्ड एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कालेज में प्रथम स्थान पाने बाली छात्रा की इंटर तक की शिक्षा निःशुल्क होगी। नगर के पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक डॉ. रजत सक्सेना ने छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य केवल नौकरी करना या उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। आप लोग भारत के अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आप लोग कड़ी मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होकर अपने विद्यालय, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। बच्चों की इस यात्रा में उनके अभिभावकों की अहम भूमिका रही। बच्चों ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। हाईस्कूल में छात्रा अंशिका कुशवाहा ने 92.33 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज में प्रथम एवं तहसील में तीसरा स्थान व शुभि ने 90.66 प्रतिशत अंक पाकर कालेज में द्वितीय और लकी ने 90.16 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में छात्र अवनीश कुमार ने 79 प्रतिशत अंक पाकर कालेज में पहला व गुरवचन ने 75 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा तथा आकाश कुमार ने 74 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रबंधक डॉ. रजत सक्सेना ने हाईस्कूल में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशिका कुशवाहा की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा निःशुल्क करवाने की घोषणा की। कालेज के एनसीसी प्रभारी श्याम नारायण ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाली छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम, सुशील मौर्य, श्याम नारायण, रजनीश यादव, प्रज्ञा वर्मा, चमनलता, रामनरेश कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, जेके श्रीवास्तव, उमाशंकर चौरसिया, साजिद खां, हरीश कुमार, अखिलेश शर्मा, आरएन गया गंगवार, जेपी दुबे, रामबाबू, राकेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।