तालाब में तैरता मिला युवती का शव, फैंली सनसनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिनाख्त में जुटी पुलिस
ब्यूरो,, पीलीभीत।
आबादी के बीच स्थित एक तालाब में युवती का शव तैरता हुआ मिला। तालाब के अंदर युवती के शव को तैरते हुआ देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही मृतिका की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। फिलहाल मृतक कौन है और कहां की रहने वाली है। इस बात की शिनाख्त करने में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।शहर कोतवाली इलाके के गौहनिया चौराहे के पास स्थित तालाब में गुरुवार सुबह एक युवती का शव उतराता मिला। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब में से निकलवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीलीभीत की सीओ सिटी अंशु जैन भी पीलीभीत के जिला अस्पताल में पहुंची। तालाब में शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तो वही पुलिस टीम मृतक युवती के शव की शिनाख्त करने का भी प्रयास कर रही है आसपास के लोगों को फोटो दिखा कर काफी देर तक शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई शहर कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि शव तालाब में उतराता मिला था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या सुसाइड की बात क्लियर हो सकेगी फिलहाल पुलिस टीम शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।