आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।
आज दिनांक 19.04.2024 को *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन के क्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृषटिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के अनुपालनार्थ *थाना कोतवाली जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 9th Bn द्वारा इण्डो नेपाल सीमा के खबरी नाका* क्षेत्र में तस्करी,मादक पदार्थ की तस्करी,गोवंश की तस्करी व अन्य असामाजिक संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया ।