थाना को0 जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 9th Bn की संयुक्त टीम द्वारा इण्डो नेपाल सीमा के खबरी नाका क्षेत्र में असामाजिक संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु की गई संयुक्त पेट्रोलिंग।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।

आज दिनांक 19.04.2024 को *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन के क्रम में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृषटिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के अनुपालनार्थ *थाना कोतवाली जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 9th Bn द्वारा इण्डो नेपाल सीमा के खबरी नाका* क्षेत्र में तस्करी,मादक पदार्थ की तस्करी,गोवंश की तस्करी व अन्य असामाजिक संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *