थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल (बुलेट क्लासिक 350) की गई बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद कुमार यादव* के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में-

दिनांक 19/04/2024 को वादी उ0नि0श्री रामकिशुन चौहान थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग मद्दौभट्टा बैरियर पर एक बुलेट मोटरसाइकिल (क्लासिक 350) के साथ फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व फर्जी आरसी बनवाकर अभियुक्त सहिस अहमद पुत्र जहिद अहमद निवासी ग्राम अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 53/24 धारा 411 379 419 420 467 468 471 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1.सहिस अहमद पुत्र जहिद अहमद निवासी ग्राम अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तारकर्ता टीम*
1.उ0नि0 श्री रामकिशुन चौहान
2.प्र0उ0नि0 शिवम सिंह
3.कां0 अनिल नायक
4.का0 संतराम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *