कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान,

 

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा।

 

पीलीभीत

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतदान के दौरान
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय, निरंतर भ्रमणशील रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्र रामलुभाई साहनी महिला महाविद्यालय में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक के साथ ड्रमण्ड इण्टर कालेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेर मोहम्मद, कम्पोजिट विद्यालय नौगवां, पकड़िया नौगवां, प्राथमिक विद्यालय न्यूरिया हुसैनपुर, कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल न्यूरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परैवा वैश्य राजकीय इण्टर कालेज अमरिया, प्राइमरी विद्यालय खरूआ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीसलपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसायाॅखानपुर प्राइमरी विद्यालय पुरैना पूरनपुर ब्लाक एवं प्राइमरी विद्यालय शेरपुर कलां मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पोलिंग स्टेशन के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नामित किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व उनके समकक्ष पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिपोर्टर मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *