जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
क्षेत्र में मिनरल वाटर के नाम पर खुले आम पानी से भरे डिब्बों की बिक्री की जा रही है।पानी की गुणवत्ता क्या है इस पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।
शहर के मोहल्लों में घर घर एंव दुकानदारों से लेकर सरकारी दफ्तरों में भी आरो वाटर की कैन रखी नजर आयेगी।लेकिन खाद्य विभाग सहित किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ रही है कि संचालित हो रहे मिनरल वाटर शुध्द या नहीं।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र में मिनरल वाटर के नाम से दर्जनों पानी के प्लांट संचालित हो रहे हैं।यह प्लांट संचालक मिनरल वाटर के नाम पर मोटी कमाई करके अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।मगर इनकी शुद्धता और तय मानकों का पालन कराने के लिए किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने अब तक कोई सुध नहीं ली है।गर्मी का मौसम शुरू होते ही मुख्यालय सहित कस्बों में मिनरल वाटर का धंधा जोरो पर है।शुध्द मिनरल वाटर के नाम पर बिक रहे पानी भरे डिब्बे आम घरों से