बिग ब्रेकिंग न्यूज़ हेड लाइन आज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पूरनपुर पीलीभीत ने 500 मास्क अध्यक्ष/ जिला अधिकारी पीलीभीत के निर्देशन में उप जिलाधिकारी पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला को दिए
खबर स्क्रिप्ट में सोसाइटी के आजीवन सदस्य कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया करोना को दृष्टिगत रखते हुए जिला सचिव कलीम अतर खान के द्वारा 1 बॉक्स मास्क (500 मास्क,) उप जिलाधिकारी पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला को पूरनपुर ब्रांच के आजीवन सदस्य कौशलेंद्र भदौरिया ने दिए सोसायटी के जिला सचिव कलीम अतर खान ने बताया करोना कई जगह फिर से फैल रहा है जिस की रोकथाम के लिए सभी को मास्क पहनना आवश्यक है ताकि कोरोना को पुनः फैलने से रोका जा सके और स्वयं का एवम दूसरो का बचाव किया जा सके। आदर्श उजाला से जिला क्राइम संवाददाता सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट