आज नगर पंचायत– पकड़िया नौगवां में राज्यमंत्री मा० श्री संजय सिंह गंगवार जी द्वारा मेरे कैम्प कार्यालय व मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसंपर्क किया गया। जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण निवर्तमान जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री राकेश गुप्ता जी, श्री दीपक अग्रवाल जी (निकाय चुनाव प्रभारी), डा० बांकेलाल जी, श्री दिनेश पटेल जी (जिला महामंत्री/संयोजक), जिला मंत्री श्री महेश गंगवार जी, मा० श्री अजय सिंह गंगवार जी (ब्लाक प्रमुख ललौरीखेड़ा), श्री निशान सिंह जी (ब्लाक प्रमुख अमरिया), श्री मती सभ्यता वर्मा जी (ब्लाक प्रमुख मरौरी), श्री संत राम राठौर जी (मंडल अध्यक्ष), श्री अंशुमान तिवारी जी, श्री विकास श्री वास्तव जी (नगर अध्यक्ष), समस्त बूथ अध्यक्ष एवं देवतुल्य कार्यकर्तागणों की उपस्थिति में किया गया है!!!!
*संवाददाता मोहम्मद तौसीर की खास रिपोर्ट*
*पीलीभीत से*