उतरौला में धूमधाम से मनाई गई डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती।

 

आदर्श उजाला संवाददाता–मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उतरौला भाजपा विधायक श्री राम प्रताप वर्मा नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि उतरौला के अध्यक्ष अनूप चंद्र गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने फक्कड़ बाबा मंदिर चौराहे पर लगी संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और देश की आजादी व संविधान निर्माण में किए गए योगदान की चर्चा की गई ।बसपा के विधानसभा उतरौला के रहे प्रत्याशी श्री राम प्रताप पहलवान ने संगठन पदाधिकारी समेत तमाम नेताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहब के 133वीं जयंती के मद्देनजर जनपद के बॉर्डर रसूलाबाद से ओमप्रकाश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा रवाना किया जो क्षेत्र के रसूलाबाद से शुरू होकर महुआ बाजार ,हाशिमपारा, बक्सरिया से होता हुआ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से नगर के मुख्य बाजार बरदही बाजार से गोंडा मोड, बाबा फक्कड़ दास स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया और शोभा यात्रा जनसभा में तब्दील हो गया जहां पर बाबा साहब के अनुयायनीयों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *