भारत रत्न,भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जयंती पर भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम शाह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धासुमन अर्पित

 

आदर्श उजाला संवाददाता। मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।

सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत,समाज सुधारक डॉ भीमराव आंबेडकर जी के अनमोल विचार एवं सिद्धांत सभी के लिए प्रेरणादाई है

इस अवसर पर बलरामपुर में भीम आर्मी द्वारा बिजलीपुर से भीम राव अंबेडकर चौराहा तक एक जुलूस निकाला गया जिसमे मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम शाह मौजूद रहे,उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जीवन आदर्श एवं संघर्ष हम सभी को हमेशा प्रेरणा प्रदान करता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक कठिनाइयों से हार ना मानते हुए कोलंबिया एवं लंदन यूनिवर्सिटी से कानून एवं पीएचडी की पढ़ाई की। सामाजिक सुधारो के अग्रदूत डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया । डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा संविधान में आर्टिकल 32 एवं आर्टिकल 226 के रूप में देश के नागरिकों को अपने अधिकारों के रूप में बड़ी शक्ति प्रदान गई।

उन्होंने कहा कि जब कभी भी जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई महसूस हो तो डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन संघर्षों को पढ़े एवं उसको अपने जीवन में आत्मसात करें, जिससे लक्ष्य के प्रति दृढ़ शक्ति के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त होगी। डॉ भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए देश निर्माण में अपना अहम योगदान दें।
इस अवसर पर भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सलीम शाह, दिलशाद खान, सोमई प्रसाद जिला महासचिव बलरामपुर ,शाबान खान, अरमान नगर उपाध्यक्ष बलरामपुर, संदीप कुमार जिला मीडिया प्रभारी बलरामपुर गुड्डू,विष्णु प्रसाद युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, मदनलाल सावन, प्रदीप पटेल, अरमान ,संदीप राम तेज भारती, सहित तमाम भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *