सिरौलीगौसपुर। तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता एंव तहसीलदार वैशाली अहलावत के संयोजन में पोलिंग बूथों को लेकर बैठक हुई।

सिरौलीगौसपुर। तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता एंव तहसीलदार वैशाली अहलावत के संयोजन में पोलिंग बूथों को लेकर बैठक हुई।

बैठक में खंण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल गण अपने अपने क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर ग्राम पंचायत अधिकारी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक आपसी कोआर्डिनेशन के साथ प्रत्येक दशा में बूथों पर विजली, पानी,रैम्प, टायलेट, बाथरुम आदि की ब्यवस्था सुनिश्चित करें। उपर्युक्त मूल भूत सुविधायें सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के 147 बूथ जिसमे रामनगर व दरियाबाद विधान सभा क्षेत्रों में आते हैं सभी बूथों पर ब्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी, तहसीलदार वैशाली अहलावत ने माडल बूथों पर चर्चा करते हुए बताया कि दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र के टिकैतनगर में दो सैदखानपुर सहित तीन माडल बूथ सिरौलीगौसपुर में मरकामऊ व धुसेडिया तथा सआदतगंज माडल बूथों पर चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में विनोद कुमार, अवधेश कुमार, हिमांशू वर्मा आनन्द शर्मा संदीप कुमार वर्मा सतीश वर्मा, राजेश कुमार रावत कुलदीप वर्मा मनीष शुक्ला धर्मेन्द्र कुमार वर्मा कुलदीप श्रीवास्तव अजय रावत, आशुतोष वर्मा सहित समस्त ग्राम सचिव, राजस्व निरीक्षक लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *