सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी व थाना प्रभारी सफदरगंज के निर्देश के क्रम में ग्राम सैदनपुर की ईदगाह पर साफ सफाई का काम हुआ।
बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सैदनपुर मशूद रियाज, ईदगाह के इमाम मशीहुद्दीन ईदगाह की साफ सफाई नमाज अदा करने वाले स्थल पर चाक चौबन्द ब्यवस्था कराते हुए दिखे। गत दिवस उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी व थाना प्रभारी सफदरगंज ने ईदगाह का निरीक्षण कर ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।