सिरौलीगौसपुर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान ने स्टाफ के साथ करौनी बंधा पर घूमकर ग्राम वासियों को कच्ची शराब के बारे में जागरूक किया।
बुधवार को आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान अपने आबकारी विभाग के स्टाफ के साथ करौनी बंधा पर घूम कर ग्रामवासियों को कच्ची शराब के बारे में जागरूक किया।एंव ग्राम प्रधान व चौकीदार से सम्पर्क कर सम्बंधित जानकारी मिलने पर सूचना साझा करने को प्रेरित किया है। आबकारी निरीक्षक ने सैदनपुर की देशी, अंग्रेजी, व वियर की दुकानों का निरीक्षण एंव स्टाक चेक कर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।