सिरौलीगौसपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम डूंडी के पशुओं में फैली डगनाला बीमारी की रोकथाम के लिए उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी सिरौलीगौसपुर डाक्टर गया प्रसाद पशुधन प्रसार अधिकारी पैरावेट आदि कर्मियों के साथ गांव पंहुच कर बीमारी से प्रभावित पशुओं का परीक्षण कर उपचार कर दवायें दी।
बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम डूंडी में पिछले कई दिनों से दर्जनों पशु डगनाला बीमारी की चपेट में आ गए थे सूचना मिलने पर उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर गयाप्रसाद फार्मासिस्ट अनिल त्रिपाठी, दिनेश कुमार एंव पैरावेट आदि के साथ बीमार पशुओं को देखकर टीकाकरण किया एंव दवायें दी हैं। फार्मासिस्ट अनिल त्रिपाठी ने बताया है कि उपरोक्त बीमारी सूखी पराली खिलाने के चलते यह बीमारी पशुओं में पनप रही है इस बीमारी की चपेट में आने वाले पशु चारा खाना कम कर देते हैं पूंछ के साथ कान सूख जाते हैं बीमारी का समय से उपचार न होने पर गम्भीर रूप धारण कर लेती है पशुओं की मौत भी हो जाती है।