मेला प्रवन्धक माता प्रसाद सैनी बलराम, रामबक्स पिंकू सैनी आदि ने बसन्ता फूफू के मन्दिर प्रांगण में विधि विधान के साथ हवन पूंजन कर आठव पर्व मनाया। गांव के लोगों के स्वस्थ्य रहने की बसन्ता फूफू से आराधना की गई। तत्पश्चात सैकड़ों नर नारी बच्चों को सरबत पिलाया गया। भजन कीर्तन एवं डांस का भी आयोजन किया गया। दीपक डांसर एंव मुकेश बाल्मीकि तथा मुटरु गौतम के डांस की उपस्थित श्रोताओं ने सराहना की व वह भी झूमे।इस मौके पर आशीष कुमार गुप्ता, त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता रामनाथ गुप्ता बृजेश कुमार रावत एडवोकेट अजय रावत विक्रम गौतम सोहनलाल गौतम रामकिशोर रामकुमार पूर्णमाशी वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।