ब्लाक उतरौला के ग्रामसभा लालगंज के पूर्व प्रधान सैयद गुलाम अली मद्दन (73) का निधन होने से ग्रामीणों में शोक है। तथा उनके तीन बेटे व तीन बेटियों तथा अन्य परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह

गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।

सपा प्रदेश सचिव सैयद तवक्कल हुसैन रिजवी, एमजी एक्टिविटी के डायरेक्टर किशवर हुसैन रिज़वी,सैयद समीर रिजवी, अंसार हुसैन रिज़वी, ग्राम प्रधान आलम दस्तगीर, एस आर करीम, प्रभात यादव, राहुल जायसवाल समय अनेक शुभचिंतकों
ने लालगंज गांव पहुंचकर उन्हें खिराजे अकीदत पेश किया। उनके पुत्र जुहेर अब्बास ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने पर पिछले दिनों पूर्व प्रधान गुलाम अली मद्दन को लखनऊ के एरा मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया था। 12 दिनों के इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर वह घर आ चुके थे। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। फिर अचानक एक दिन सांस लेने में तकलीफ की समस्या पुनः बढ़ गई। और उनका निधन हो गया। पूर्व प्रधान की मौत होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वर्ष 1983 से 1996 तक लगातार वह ग्राम सभा लालगंज के प्रधान रहे। ग्राम वासियों का कहना है कि वह बहुत ईमानदार व साफ छवि के व्यक्ति थे। ग्राम वासियों की समस्याओं एवं बड़े से बड़े मामले का चुटकियों में निपटारा करवा देते थे। सभी के सुख-दुख में वह हमेशा खड़े रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *