बजाज एनर्जी इंटर यूनिट क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे ललितपुर पावर जेनरेशन ने जीत दर्ज किया

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
उतरौला/बलरामपुर
बजाज एनर्जी उतरौला में आयोजित इंटर यूनिट क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 में ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी ने उतरौला बजाज एनर्जी टीम को नौ रनों से हराकर ट्राफी पर पुनः कब्जा जमाया है। बजाज चीनी मिल इटई मैदा उतरौला में तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बजाज ग्रुप की 7 टीमों ने टीमों ने प्रतिभाग किया।
फाइनल मैच बजाज एनर्जी उतरौला एवं ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी के बीच खेला गया ललितपुर ने पहले बैटिंग करते हुए उतरौला को 118 रन का टारगेट दिया जिसके जवाब में उतरौला की पूरी टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई। उतरौला टीम के संजीव यादव ने सर्वाधिक 82 रन बनाए जबकि विपनेश किशोर राय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। ललितपुर टीम के सबदेख ललितपुर की चमन सिंह अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 27 रन बनाए। टूर्नामेंट का अंतिम फाइनल रोमांस भरा रहा। ललितपुर टीम के निहाल कारपेंटर मैडेन ओवर फेंक कर दो विकेट झटके और उतरौला की टीम पर पानी फेर दिया। इस टूर्नामेंट में इस टूर्नामेंट में ललितपुर मकसूदापुर खंभारखेड़ा बरखेड़ा कुंदरकी गोंडा उतरौला तथा नोएडा हेड ऑफिस की टीमों ने प्रतिभाग किया।
शुगर यूनिट हेड राकेश यादव एवं एनर्जी यूनिट हेड निशान श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर संजीव कुमार शर्मा जीएम केन एचआर हेड प्रमोद त्रिपाठी एडमिन हेड वैभव सिंह कारपेट कम्युनिकेशन विभाग के केपी सिंह देबेदु नाथ ने आए हुए टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *