आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।
दो अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रथम दिन खाकी दास मंदिर पर स्थित बालाजी मंदिर पर श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। इसी दिन खाकी दास मंदिर से निशान शोभायात्रा निकाली गई जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए खाकी दास मंदिर पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में श्रीराम दरबार से सुसज्जित रथ के साथ बालाजी के निशान की पताका लेकर हजारों स्त्री-बालिकाएं व युवतियां जय जयकार कर रहीं थीं। गोंडा मोड़ से अंबेडकर चौराहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा बस स्टैंड बड़ी मस्जिद ज्वाला महारानी मंदिर हनुमानगढ़ी की लंबी शोभायात्रा निशान ध्वज उठाए हुए लोगों ने नंगे पांव पूरी की। बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष कसौंधन ने बताया कि एक अप्रैल को रामचरित मानस पाठ के अखंड पाठ के समापन के बाद 1101 हनुमान चालीसा पाठ दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाएगा। दो अप्रैल को सवामनी पूर्णाहुति हवन होगा। रात में वैभव सक्सेना शिप्रा सलोनी राज पांडेय शनि दुबे की मंडली जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। शाम सात बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा में भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, चैयरमेन प्रतिनिधि प्रतिनिधि अनूप गुप्त लक्ष्मी रतन गुप्ता , विनय कुमार कसौधन,राजकुमार कौशल संतोष सोनी श्रवण सोनी मनोज सोनी राजेश कुमार मोनू ,अमित कुमार ओमप्रकाश गुप्त महेश कुमार विजय श्रीवास्तव पंकज गुप्ता , रितिक कसौधन, सरनजीत सैनी, रोहित राज़ गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग महिलाएं व बच्चे व श्रद्धालु शामिल रहे। प्रशासन ने शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए ठोस इंतजाम किए थे उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार यादव,प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे